मोदी आज सभी राज्यों के सीएम से करेंगे बात, वैक्सीनेशन की तैयारी का लेंगे जायजा
मोबाइल से निकाला गया कई तस्वीर और वीडियो
पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मृतक युवक के पास से मोबाइल बरामद किया था. मोबाइल लॉक होने की वजह से इसे एक्सपर्ट द्वारा खुलवाया गया. मोबाइल जांच के दौरान पुलिस को कुछ तस्वीरें और कुछ वीडियो मिले है. तस्वीरों और वीडियो में युवकों के पास एक पिस्टल दिख रही है. इसे भी पढ़ें -रामगढ़ः">https://lagatar.in/ramgarh-17-year-old-boys-painful-death-in-selfie-affair/16862/">रामगढ़ःसेल्फी के चक्कर 17 वर्षीय लड़के की दर्दनाक मौत
पुलिस तस्वीरों और वीडियो के माध्यम से कर रही जांच
पुलिस अब इस जांच में जुट गयी है कि जो पिस्टल पुलिस ने शव के पास से बरामद किया है क्या वहीं पिस्टल तस्वीरों में है. या फिर किसी अन्य पिस्टल से तीनों युवकों की हत्या की गयी है. पुलिस उस जगह की भी खोज में जुटी है जहां पिस्टल के साथ तस्वीर और वीडियो बनाया गया है. इसे भी पढ़ें -ओरमांझी">https://lagatar.in/ormanjhi-massacre-chanhos-family-claims-our-daughters-dead-body-police-took-dna-sample/16874/">ओरमांझीहत्याकांड: चान्हो के परिवार का दावा – हमारी बेटी का है शव, पुलिस ने लिया DNA सैंपल
5 जनवरी को तीनों युवक का मिला था शव
बता दे कि 5 जनवरी की सुबह बाघमारा बस स्टैंड के पास एक अर्धनिर्मित मकान से 22 वर्षीय शानू कुमार मिश्रा, 23 वर्षीय रितेश कुमार सुलतानियां उर्फ मिटठू और 25 वर्षीय शिवानंद सिंह उर्फ छोटू का शव बरामद किया गया था. पुलिस को घटनास्थल से एक पिस्टल,एक चिठ्ठी और नशे का सामान भी मिला था. जबकि घटनास्थल से तकरीबन 200 मीटर की दूरी से एक बाइक भी बरामद की गयी थी. तीन युवकों की लाश एक साथ बरामद होने के बाद देवघर में हड़कंप मच गया था. इसे भी पढ़ें -बेरमो:">https://lagatar.in/bermo-gomia-team-of-rpf-recovered-railway-stolen-goods-from-car-accused-absconding/16867/">बेरमो:आरपीएफ की गोमिया टीम ने कार से किया रेलवे चोरी का सामान बरामद, आरोपी फरार

Leave a Comment