Search

कुएं से मिला 10 वर्षीय बच्ची का शव, हत्या की आशंका

Dumka: सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बिरना गांव के करण ठाकुर की रविवार से लापता दस वर्षीय पुत्री वर्षा का शव एक कुएं से बरामद किया गया है. सोमवार की देर शाम पुलिस ने थाना क्षेत्र के बिरना गांव में एक कुएं से बच्ची को बरामद कर लिया. बच्ची का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. बच्ची रविवार की शाम चार बजे घर से बाहर शौच जाने की बात कहकर निकली थी. देर शाम तक उसके वापस नहीं आने पर परिजनों ने हर स्तर से खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. पिता ने सोमवार की सुबह सरैयाहाट थाना में आवेदन देकर अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इसे भी पढ़ें-जंगली">https://lagatar.in/wild-elephant-broke-many-houses-in-dumkas-masalia/93346/">जंगली

हाथी ने दुमका के मसलिया में कई घरों को तोड़ा

लापता बच्ची का कुएं से शव बरामद

इसके बाद से पुलिस लगातार बच्ची की सकुशल बरामदगी के लिए प्रयास कर रही थी. इसी क्रम में बिरना गांव के एक कुएं से उसका शव मिला. शरीर पर खून के निशान मिले हैं. शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर थाने में रखा है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस मामले के अनुसंधान के लिए खोजी कुत्ते की मदद लेगी. थाना प्रभारी अनुज यादव का कहना है कि, शव बरामद कर लिया गया है. हत्या की आशंका लग रही है. मंगलवार को शव पोस्टमार्टम कराया जाएगा. इसे भी पढ़ें-दुमका">https://lagatar.in/8-feet-python-found-near-nonihat-station-in-dumka/93330/">दुमका

में नोनीहाट स्टेशन के पास मिला 8 फीट का अजगर
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp