Search

झरिया के सुदामडीह थाना क्षेत्र से मिला BCCL कर्मी का शव, जांच में जुटी पुलिस

Dhanbad: झरिया के सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत भौरा के 35 नम्बर इंक्लाइन के पास बीसीसीएल कर्मी गुहि राम रॉय का शव मिला है. आज सोमवार को अमलाबाद के रहने वाले 59 वर्षीय बीसीसीएल कर्मी गुहि राम रॉय का शव मिला है. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पास के थाना और बीसीसीएल के अधिकारियों को दी. घटना की जानकारी मिलते ही बीसीसीएल के अधिकारी और सुदामडीह पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जांच में जुट गये. इधर घटना की जानकारी बीसीसीएल के अधिकारीयों ने मृतक के परिजन को दे दी है. [caption id="attachment_93137" align="aligncenter" width="600"]http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/06/5-35.jpg"

alt="घटनास्थल पर पहुंची पुलिस" width="600" height="400" /> घटनास्थल पर पहुंची पुलिस[/caption] इसे भी पढ़ें-राज्य">https://lagatar.in/most-cases-of-delta-mutants-found-in-the-state-revealed-in-the-investigation-report-of-ils-lab-bhubaneswar/93066/">राज्य

में मिले डेल्टा म्युटेन्ट के सबसे अधिक मामले, ILS लैब भुवनेश्वर के जांच रिपोर्ट में खुलासा

पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी

वहीं इस घटना को लेकर मृतक के पुत्र ने बताया कि सोमवार की सुबह अपने पिता को भौरा 35 नम्बर इंक्लाइन में काम के लिए छोड़ कर गया था. शाम को सूचना मिली कि पिता का शव इंक्लाइन के समीप पड़ा है. उन्होंने यह भी कहा कि पिता की मौत कैसे हुई इसकी जानकारी हमें नहीं है. इधर घटना को लेकर BCKU के नेता दिलीप चक्रवर्ती ने भी कहा कि मौत के कारणों का पता नही चल रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि गुहि राम रॉय की मौत कैसे हुई. हालांकि कुछ स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि यह घटना वज्रपात के कारण घटी है. लेकिन पुलिस मामले की पड़ताल में जट गई है. [caption id="attachment_93139" align="aligncenter" width="600"]http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/06/6-32.jpg"

alt="घटनास्थल पर पहुंची पुलिस" width="600" height="400" /> घटनास्थल पर पहुंची पुलिस[/caption] इसे भी पढ़ें-नया">https://lagatar.in/government-preparing-to-bring-new-wade-code-may-reduce-your-take-home-salary/93070/">नया

वेज कोड लाने की तैयारी में सरकार, घट सकती है आपकी टेक होम सैलरी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp