Search

पांच दिन से लापता बीसीसीएल कर्मी का शव कुएं से बरामद

धनबाद :  तिसरा थाना क्षेत्र के एमओसीसी कॉलोनी निवासी 57 वर्षीय बीसीसीएल कर्मी रतन उरांव का शव 13 नवंबर की सुबह तिसरा क्षेत्रीय अस्पताल की बगल में एक कुएं से बरामद किया गया. बताया जाता है कि कुछ लोग कुएं से पानी भरने के लिए टुलू पंप लगा रहे थे, तभी शव तैरता दिखा. कुएं में शव होने की खबर पाकर आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने वाले मृतक के पुत्र सनोज ने पिता के शव की पहचान की. आनन-फानन में तिसरा थाने पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला. शव सड़ चुका था और  उससे बदबू निकल रही थी. मृतक की पत्नी आरती देवी, पुत्र सनोज व मनोज, विवाहिता पुत्री किरण देवी एवं अन्य परिजन इस घटना से सदमे में हैं. बीसीसीएल कर्मी पांच दिनों से लापता था. उनकी रहस्यमय मौत इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. जांच के बाद ही पता चलेगा कि मामला हत्या या आत्महत्या का है.  मृतक एमओसीपी कॉलोनी सेक्टर टू स्थित तीन मंजिला बीसीसीएल आवास में रहता था. नार्थ तिसरा बीसीसीएल प्रबंधन को भी जानकारी दे दी गई है. रतन को शराब की लत थी. तिसरा थानेदार अभिजीत कुमार ने बताया कि जांच-पड़ताल की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद मौत के सही कारण का पता चलेगा. पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. यह भी पढ़ें : भाजपा">https://lagatar.in/bullies-beat-up-bjp-woman-district-president/">भाजपा

महिला जिलाध्यक्ष के साथ दबंगों ने की मारपीट [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp