Search

मानगो के छोटाबांकी के कितानाला में डूबे कदमा के युवक का शव बरामद

[caption id="attachment_149023" align="aligncenter" width="189"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/shoubhik-189x300.jpg"

alt="" width="189" height="300" /> सौभिक कुमार की फाइल फोटो.[/caption] Jamshedpur : मानगो के एमजीएम थाना क्षेत्र छोटाबांकी के कितानाला डैम में डूबे कदमा निवासी सौभिक कुमार का शव रविवार सुबह पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है. उसके परिजन भी वहां मौजूद है. सौभिक शनिवार को अपने पांच साथियों के साथ नहाने गया था. तभी वह डूब गया था. देर शाम तक शव की तलाश ग्रामीणो की मदद से पुलिस करती रही, लेकिन शव ढूंढ नहीं सके. मिली जानकारी के अनुसार सौभिक एनटीटीएफ से डिप्लोमा की पढ़ाई कर रहा था. डैम में नहाने की इच्छा हुई तो सौमित्र डैम में उतरा. तैरने नही आने के कारण वह डैम में बह गया. साथियों ने इसकी सूचना सौभिक की मां को दी. जिसके बाद पिता ने कदमा पुलिस को इसकी जानकारी दी. परिजनों ने बताया कि 30 अगस्त को उसका बर्थडे था. अपने दोस्तों के साथ वह पार्टी मनाने छोटाबांकी केनाल गया था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp