Search

प्रेमी युगल का शव निर्माणाधीन मकान से बरामद, एक दिन पहले दोनों घर से हो गए थे फरार

Ranchi : एक दिन से फरार प्रेमी युगल का निर्माणाधीन मकान से शव बरामद हुआ है. यह मामला जिले के मांडर थाना क्षेत्र के कंजिया पिपर टोली गांव की है, जहां एक निर्माणाधीन मकान से प्रेमी युगल का शव बरामद हुआ है. युवक की पहचान सचिव खलखो और युवती की पहचान शोभा खलखो के रूप में हुई. दोनों केजिया गांव के ही रहने वाले थे. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच कर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें - नशे">https://lagatar.in/major-action-against-drug-dealers-opium-doda-recovered-for-35-lakhs-2-smugglers-arrested/69537/">नशे

के कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 35 लाख का अफीम डोडा बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार

पिछले एक साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग

सचिव खलखो और शोभा खलखो के पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी दौरान बुधवार को दोनों अपने-अपने घर से फरार हो गए थे. दोनों का कोई पता नहीं चला. इसी बीच गुरुवार को एक निर्माणाधीन मकान से दोनों का शव बरामद किया गया. युवक का शव फांसी के फंदे से लटक रहा था जबकि युवती का शव जमीन पर पड़ा हुआ था.

इसे भी पढ़ें - ब्लैक">https://lagatar.in/one-person-from-hazaribagh-died-due-to-black-fungus-treatment-was-going-on-in-ranchi/70494/">ब्लैक

फंगस से हजारीबाग के एक व्यक्ति की मौत, रांची में चल रहा था इलाज

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

इस मामले में पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया से आत्महत्या का मामला लग रहा है. दोनों का शव बरामद कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp