भारी विरोध के बीच अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज
ग्रामीणों ने दी सूचना
बताया जाता है कि ग्रामीणों ने शव को जंगल में देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी द्वारिका राम टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और कार्रवाई में जुट गये. जांच के बाद पता चला कि शव तिलैया थाना क्षेत्र के एक युवक का था, जो बीते 17 जनवरी से लापता था. देखें वीडियो-मृतक करमा का निवासी था
बताया जाता है कि युवक तिलैया थाना क्षेत्र के करमा का निवासी था. उसका नाम दीपक कुमार उर्फ दीपू था. गुमशुदगी को लेकर मृतक के भाई पिंटू कुमार ने तिलैया थाने में 18 जनवरी को सनहा दर्ज कराया था. उसने कहा कि चार साल पहले भी अज्ञात लोगों द्वारा दीपक को अगवा किया गया था. जहां से वह किसी तरह से जान बचा कर भाग निकला था. इसे भी पढ़ें- FSI">https://lagatar.in/fsi-removes-vacancy-for-the-posts-of-technical-associate-apply-soon/35945/">FSIने टेक्निकल एसोसिएट के पदों के लिए निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन शव मिलने के बाद पुलिस ने पिता प्रेमचंद यादव को सूचित किया. परिजनों द्वारा शव की पहचान करने के बाद पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. चिकित्सकों द्वारा शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया. इसे भी पढ़ें-कांग्रेसी">https://lagatar.in/congress-leader-adhir-ranjan-said-tmc-and-bjp-have-reduced-the-dignity-of-campaigning/35926/">कांग्रेसी
नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, टीएमसी और भाजपा ने चुनाव प्रचार की गरिमा गिरा दी है

Leave a Comment