Search

चीन में क्रैश होकर पहाड़ों में गिरा Boeing 737 विमान, 132 यात्री थे सवार

New Delhi : चीन में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है. चीन का Boeing 737 एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है. हादसे के वक्त Boeing 737 में कुल 132 यात्री सवार थे. चीन के नागरिक उड्डयन ने हादसे की पुष्टि की है. बताया गया है कि इसमें 123 यात्री और 9 क्रू मैंबर सवार थे. हादसे में कितने लोग बचे, या कितनों की जान गई, फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. जो विमान क्रैश हुआ वह चीन की China Eastern एयरलाइंस का है. सामने आयी तस्वीरों में चारों तरफ धुआं उठते दिख रहा है तो वहीं घटनास्थल पर प्लेन से आग भी उमड़ते दिख रही है.

पहाड़ी इलाके में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से लगी आग

गुआंगज़ौ इमरजेंसी मैनेजमेंट की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, बोइंग 737 यात्री विमान जिसमें 133 लोग सवार थे वो पहाड़ों में दुर्घटनाग्रस्थ हो गया है. पेड़ों के होने के चलते पहाड़ में भी आग भी लग गई है. उन्होंने बताया कि बचाव कार्य शुरू हो चुका है हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि घटना में कितनों की मौत हुई है और कितने घायल हुए हैं.

सिर्फ साढ़े छह साल पुराना था विमान

रिपोर्ट के मुताबिक, चीन का Boeing 737 कुनमिंग से गुआंगजौ की तरफ जा रहा था. Guangxi क्षेत्र में यह हादसा हुआ. इसकी वजह से वहां पहाड़ों में भी आग की लपटें दिखाई दी. MU 5735 प्लेन ने दक्षिण पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत में मौजूद कुनमिंग शहर के Changshui एयरपोर्ट से 1.15 पर उड़ान भरी थी. इसे 3 बजे तक  गुआंगजौ पहुंचना था, लेकिन उससे पहले ही हादसा हो गया. बचाव दल अब तेजी से उस जगह जा रहे हैं जहां पर प्लेन क्रैश हुआ. जो विमान हादसे का शिकार हुआ है, वह सिर्फ साढ़े छह साल पुराना था. जून 2015 में एयरलाइंस ने इसे लिया था. MU 5735 में कुल 162 सीटें थीं, जिनमें 12 बिजनेस क्लास और 150 इकोनॉमी क्लास वाली थीं.

ऐसा बड़ा हादसा 2010 में हुआ था

Boeing 737 छोटी और मध्यम दूरी की हवाई यात्रा के लिए अच्छा विमान माना जाता है. वहीं China Eastern चीन की तीन मुख्य एयरलाइंस कंपनियों में से एक है. Aviation Safety Network के मुताबिक, चीन में आखिरी बार ऐसा बड़ा हादसा 2010 में हुआ था. जब Embraer E-190 क्रैश हुआ था. इसमें 96 लोग सवार थे, जिनमें से 44 की मौत हो गई थी. इससे पहले आज सोमवार को ही दिल्ली से उड़ी कतर एयरलाइंस (Qatar Airways) की फ्लाइट की पाकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिंग हुई. यह विमान दोहा जा रहा था. इसमें करीब 100 यात्री सवार थे. बाद में यात्रियों को दूसरे विमान से दोहा भेजा गया था. इसे भी पढ़ें - बड़ी">https://lagatar.in/big-news-rk-rana-convicted-of-fodder-scam-is-in-critical-condition/">बड़ी

खबर : चारा घोटाला के दोषी आरके राणा की स्थिति गंभीर, दिल्ली रेफर करने की तैयारी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp