Search

झरिया में बिजली विभाग के खिलाफ उबाल

धनबाद : झरिया में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 14 वर्षीय सानवी केसरी की मौत इलाज के दौरान हो गई. अन्य घायलों का इलाज अभी चल रहा हैं. सानवी केसरी की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. झरिया के प्रबुद्ध व समाजसेवियों ने 18 नवंबर को काला बिल्ला लगाकर बिजली विभाग और जनप्रितिनिधियों के खिलाफ विरोध जताया. आक्रोशित लोगों ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण सानवी की तो मौत हुई, इधर पैसे के अभाव में पीड़ितों का इलाज सही ढंग से नहीं हो रहा है. लोग तड़प रहे हैं, बावजूद जनप्रितिनिधि और बिजली विभाग के अधिकारी तार की चपेट में आये घायलों की सुध लेना भी मुनासिब नहीं समझ रहें है. विरोध कर रहे लोगों ने यह भी कहा कि अगर जल्द पीड़ित परिवारों को मुआवजा नहीं मिला तो आगे आंदोलन करने को बाध्य होंगे. उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि मकानों के ऊपर से गुजर रहे जर्जर व ढीले तारों को हटाया जाए,ताकि आगे और किसी प्रकार की दुर्घटना न हो. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/people-gathered-on-the-streets-to-bring-justice-to-vivek/">

विवेक को न्याय दिलाने सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब   [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp