Search

बोकारो : भेलूर बांध के सौंदर्यीकरण पर खर्च हुए डेढ़ करोड़, फिर भी ग्रामीण नाराज

Bokaro : नगर निगम चास विकास के नाम पर पानी की तरह पैसा बहा रहा है, लेकिन सही देखरेख नहीं होने के कारण पैसे का दुरुप्रयोग हो रहा है. जिसका सबसे अच्छा उदाहरण भेलुर बांध है. भेलुर बांध में पार्क  बनाने को लेकर योजना बनी. इस योजना में निगम ने डेढ़ करोड़ रुपए खर्च किए. लेकिन कुछ दिनों में ही तलाब में जलकुंभी छा गया अब इसे हटाने में फिर लाखों रुपए खर्च करने पड़ेंगे.यदि समय-समय पर निगम इसकी सफाई कराते रहता तो शायद हजारों रुपए में ही यह कार्य हो गया होता. पढ़ें - एलन">https://lagatar.in/elon-musks-affair-with-google-co-founders-wife-sergey-brins-house-on-the-verge-of-collapse/">एलन

मस्क का गूगल के को-फाउंडर की पत्नी के साथ अफेयर! टूटने की कगार पर सर्गेई ब्रिन का घर
इसे भी पढ़ें - चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-sand-mafia-is-weighing-heavily-on-the-administration-vehicles-laden-with-sand-pass-in-front-of-the-block-office/">चाकुलिया

: प्रशासन पर भारी पड़ रहे हैं रेत माफिया, ब्लॉक ऑफिस के सामने से गुजरते हैं बालू से लदे वाहन

मनसा पूजा में होती है भीड़

मनसा पूजा अर्चना के लिए भेलुर बांध चर्चित रहा है. जहां स्थानीय लोग पूजा अर्चना के साथ-साथ स्नान आदि कार्य संपन्न कराते हैं. घूमने,एक दूसरे के साथ मिलने जुलने का काम करते हैं.लेकिन बांध के चहुंओर जंगल की तरह घांस उग आये हैं तथा तालाब में जलकुंभी भर गया है. इसे भी पढ़ें -गिरावट">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-fall-sensex-slipped-198-points-reliances-shares-fell-3-03-percent/">गिरावट

के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 198 अंक फिसला, रिलायंस के शेयर 3.03 फीसदी लुढ़के

ग्रामीणों आज मशाल जुलूस निकालकर प्रदर्शन करेंगे

पड़ोसी लोग तथा टाइगर फोर्स ने निगम को सफाई कराने का तीन दिनों का वक्त दिया है. इसके पूर्व आज शाम को मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. स्थानीय निवासी चंडी कंदू तथा टाइगर फोर्स के अध्यक्ष अमर संवर्णकार ने कहा  कि बांध का कचरा निकालकर निगम में फेंका जायेगा. इस आंदोलन का खाका तैयार हो गया है. इसे भी पढ़ें - सावन">https://lagatar.in/second-monday-of-sawan-crowd-of-devotees-gathered-in-other-pagodas-of-the-state-including-hill-temple/">सावन

की दूसरी सोमवारी, पहाड़ी मंदिर समेत राज्य के अन्य शिवालयों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

निगम अधिकारियों ने कहा- होगी सफाई

नगर निगम चास के अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आवश्यक निर्देश दिया गया है.सफाई व्यवस्था के लिए योजना बनाई गई हैं.निगम इस दिशा में काम शुरू करेगा. इसे भी पढ़ें - धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-news-11-india-owner-arup-chatterjee-also-cheated-former-zip-chairman-of-ten-lakh-rupees/">धनबाद:

न्यूज 11 भारत के मालिक अरूप चटर्जी ने पूर्व जिप अध्यक्ष से भी ठगे दस लाख रुपये [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp