Bokaro : आरपीएफ की टीम ने हटिया-पटना एक्सप्रेस ट्रेन से अवैध शराब की 10 बोतलें बरामद की. आरपीएफ ने बरामद शराब उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया. आरपीएफ इंस्पेक्टर आरके साहू ने कहा कि बरामद शराब की बोतलें बोकारो स्टेशन पर खड़ी हटिया-पटना एक्सप्रेस की कोच संख्या एस-3 में बाथरूम के पास एक लावारिस बैग में छुपा कर रखी गई थी. उस बैग को खोलने पर उसमें विभिन्न ब्रांड की शराब दिखा. आरपीएफ ने शराब की बोतलें तत्काल जब्त कर ली. बाद में उसे उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया. यह भी पढ़ें : हैप्पी">https://lagatar.in/happy-new-year-biranchi-will-stay-at-home-pragati-will-live-among-the-homeless/">हैप्पी
न्यू ईयर: घर पर रहेंगे बिरंची ,बेघर के बीच रहेंगी प्रगति [wpse_comments_template]
बोकारो : हटिया-पटना एक्सप्रेस से अवैध शराब की 10 बोतलें बरामद

Leave a Comment