Search

बोकारो : मजदूर मौत मामले में 10 लाख मुआवजा, वार्ता में बनी सहमति

Bokaro : बालीडीह थाना अंतर्गत उत्तरी विस्थापित क्षेत्र ग्राम शिबुटांड़- बोधनाडीह में बोकारो-तलगड़िया रेल लाइन चौड़ीकरण परियोजना के अंडर पास पुल निर्माण कार्य में घटित दुर्घटना में मृतक के परिजन को 10 लाख रुपये मुआवजा एवं श्राद्ध कर्म के लिए एक लाख रुपये देने की सहमति बनी. इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-arup-chatterjee-accused-of-extortion-and-forgery-appears-in-bengal-court/">धनबाद

: रंगदारी व जालसाजी के आरोपी अरूप चटर्जी की बंगाल कोर्ट में पेशी [wpse_comments_template]

लंबी वार्ता के बाद बनी सहमति

ठेका कंपनी कृषि इंफ्राटेक के अधिकारियों के बीच चली लंबी वार्ता के के बाद बनी सहमति. मंगलवार को पार्थिव शरीर परिजनों को सौपे जाने के दौरान मंटू यादव बीजीएच पहुँच परिजनों को ढांढस बंधाया एवं हर संभव मदद का भरोसा जताया. इस दौरान पीड़ित के परिजनों ने मंटू यादव के नेक प्रयास पर हृदय से आभार व्यक्त किया. इसे भी पढ़ें- आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-three-arrested-for-stealing-scrap-from-a-closed-company-went-to-jail/">आदित्यपुर

: बंद पड़ी कंपनी से स्क्रैप चोरी करते तीन गिरफ्तार, गया जेल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp