Kathara : बोकारो जिले के कथारा में शुक्रवार को सेफ्टी टैंक में गिरकर 12 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. घटना कथारा दो नंबर स्थित रविदास टोला की है. मिली जनकारी के अनुसार, रमेश कुमार शर्मा की बेटी राधा कुमारी गांव के एक मकान के पीछे सिम तोड़ने गई थी. इसी दौरान वह सेफ्टी टैंक में गिर गई. बस्तीवासियों ने आनन-फानन में बच्ची को सेफ्टी टैंक से निकाला और घटना की सूचना कथारा ओपी को दी. ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और बच्ची को सीसीएल के कथारा क्षेत्रीय अस्पताल भेजवाया, जहां डॉ एमएन राम ने उसे मृत घोषित कर दिया. राधा कुमारी कथारा मिडिल स्कूल की कक्षा 7वीं की छात्रा थी. कथारा क्षेत्रीय अस्पताल में लोगों की भीड़ जुट गई.परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.
यह भी पढ़ें : झामुमो">https://lagatar.in/jmm-dissolves-all-booth-level-committees-except-three-districts/">झामुमो
ने तीन जिलों को छोड़कर बूथ स्तर की सभी कमेटियों को किया भंग, संयोजक मंडली का गठन