Search

बोकारो : 17 शहीद परिवारों को किया गया सम्मानित

Bokaro :  सेक्टर 12 स्थित बोकारो पुलिस लाइन में शहीदों को याद किया गया. बोकारो एसपी चंदन कुमार झा ने इस दौरान पुलिस लाइन में बने शहीद वेदी में श्रद्धा सुमन अर्पित किया. उन्होंने कहा कि आज इन्हीं शहीदों के शहादत से अमन शांति बहाल है, इन्होंने अपने कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों के निर्वहन में शहादत दी थी. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/21rc_m_24_21102022_1-300x166.jpg"

alt="" width="300" height="166" /> इस दौरान मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार, चास बीएसपी पुरुषोत्तम सिंह, ट्रैफिक डीएसपी पूनम मिंज सहित शहर के थानेदार मौजूद रहे. बोकारो में रह रहे 17 शहीद के परिवारों को सम्मानित भी किया गया. एसपी ने सभी शहीद परिवारों से बात करते हुए उनकी समस्याओं को भी जाना, साथ ही उनके समस्याओं के निराकरण का भरोसा भी दिलाया. एसपी चंदन झा ने कहा कि पूरे देश में आज के दिन शहिद पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान और पदाधिकारियों को याद किया जाता है. इनकी समस्याओं के समाधान के लिए बोकारो पुलिस हमेशा खड़ी रहेगी. इसे भी पढ़ें–अवैध">https://lagatar.in/if-illegal-recovery-is-confirmed-then-action-will-be-taken-against-the-guilty-personnel-dmo/">अवैध

वसूली की पुष्टि होती है तो दोषी कर्मियों पर कार्रवाई होगी : DMO [wpse_comments_temp.ate]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp