B0karo : कंस्ट्रक्शन कंपनी से लेवी मांगने के मामले में बोकारो पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि तकनीकी शाखा के सहयोग से जिले के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के तीसकोपी में छापामारी कर राजेश करमाली को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा गोली व नकली पिस्टल बरामद की गई.पूछताछ में उसने बताया कि कंपनी से दो प्रतिशत लेवी यानी कुल 9 लाख रुपए की मांग की गई थी. लेवी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी जा रही थी. राजेश करमाली की निशानदेही पर उसके सहयोगी आजम शेख को पकड़ा गया. उसके पास से एक मोबाइल बरामद किया गया है. बताया जाता है कि आजम उक्त कंस्ट्रक्शन कंपनी में वेल्डर के तौर पर काम करता था. उसने ही राजेश को कंपनी के मालिक का नंबर उपलब्ध कराया था. सिटी डीएसपी ने बताया कि राजेश के खिलाफ कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं. छापामारी दल में सिटी डीएसपी आलोक रंजन, बीएस सिटी थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास, सेक्टर 12 थाना के इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सिंह, सेक्टर छह थाना के इंस्पेक्टर देना किस्कू, चतरोचट्टी थाना प्रभारी दीपक राणा, एसआई पप्पू कुमार, बीएस सिटी थाना के एसआई प्रभात कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : काम नहीं मंगलसूत्र के नाम पर वोट मांग रहे प्रधानमंत्री- अरूप चटर्जी