Search

बोकारो: लूट की 3 वारदात के वांछित 3 अपराधियों में 2 गिरफ्तार, एक की तलाश

Bokaro: धनबाद टाटा हाई-वे पर 31 मार्च की रात तीन लूट की वारदातों को अंजाम दिया गया था. जिसमें शामिल तीन बदमाशों में से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. और तीसरे बदमाश की तलाश के लिए पुलिस लगातार">http://english.lagatar.in">लगातार

छापेमारी की कार्रवाई कर रही है. गिरफ्तार बदमाश धनंजय दत्ता और शोएब अंसारी चास थाना क्षेत्र के मुस्लिम मोहल्ला के रहने वाले हैं. गिरफ्तार दोनों लुटेरों को पिंड्राजोरा व चास थाना से शुक्रवार को न्यायीक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. इसे भी पढ़ें- जलसंकट">https://english.lagatar.in/concerned-about-water-scarcity-the-mayor-is-not-aware-that-officials-visits-of-the-four-wards-having-dries/44760/">जलसंकट

को लेकर चिंतित मेयर को पता ही नहीं ड्राइजोन वाले 4 वार्डों का अधिकारी कर रहे दौरा

तीन बदमाश, एक रात, तीन वारदात

बदमाशों ने एयर गन के बल पर पेट्रोल पंप, पैराडाइज होटल और आशा शशी अस्पताल में लूट की वारदात को अंजाम दिया था. गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूट का पैसा, मोबाइल फोन, लूट में इस्तेमाल की गई एयर गन, बाइक जिसका  नंबर JH-09-A-7751 है, काले रंग की दो हेलमेट और चाकू बरामद किया गया है. एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने शुक्रवार को चास थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये जानकारी दी. अपराधियों ने बाइक पर सवार होकर एक ही रात में धनबाद टाटा हाई-वे पर एयर गन की बदौलत तीन स्थानों पर लूट की घटना को अंजाम दिया. इसे भी पढ़ें- जामताड़ा:">https://english.lagatar.in/jamtara-protests-against-illegal-occupation-of-land-and-housing-by-bullies/44752/">जामताड़ा:

जमीन और आवास पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा करने के विरोध में धरना-प्रदर्शन
[caption id="attachment_44808" align="aligncenter" width="600"]https://english.lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/Untitled-4-3.jpg"

alt="एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने चास थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी" width="600" height="400" /> एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने चास थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी[/caption]

लूट की 3 वारदातों का घटनाक्रम

एसडीपीओ ने बताया कि पहले तीनों बदमाश एक ही बाइक पर सवार होकर कांड्रा पेट्रोल पंप में पेट्रोल भरवाया. जब नोजल मैन ने रुपए मांगे, तो एयर गन व चाकू दिखाकर बदमाश निकल पड़े. वहां से पैराडाइज रिसोर्ट होटल के काउंटर पर पंहुचकर मैनेजर मिहिर पांडे को गन प्वाइंट पर लेकर लूट की घटना को अंजाम दिया. वहां से निकलकर चास थाना क्षेत्र के सोलागिडीह स्थित आशा शशी अस्पताल के काउंटर में दाखिल हुए और वहां मौजूद राज किशोर मंडल को गन प्वाइंट पर लेकर कैश खंगाला. जब वहां कैश नहीं मिला तो मौजूद नर्सो से दो मोबाइल लूटकर बदमाश फरार हो गए. इस बीच पैराडाइज रिसोर्ट के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद पुलिस ने जिले की सीमा को सील कर सघन जांच शुरू कर दिया. पुलिस की सक्रियता को देखकर तीनों लुटेरे धनबाद की ओर बढ़ने का इरादा छोड़कर चास स्थित घर चले गए. इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://english.lagatar.in/corona-investigation-of-passengers-at-dhanbad-bus-stand-methods-of-protection-explained/44766/">धनबाद

बस स्टैंड में यात्रियों की हुई कोरोना जांच, बचाव के बताये गये तरीके

गिरफ्तार बदमाशों का आपराधिक इतिहास

चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि, गिरफ्तार लुटेरों की कुंडली खंगालने पर पता चला कि, दोनों पुराने हिस्ट्रीशीटर हैं. लूट के मामले में वर्ष 2013 में पहली बार चास पुलिस के हाथों जेल भेजे जा चुके हैं. 2013 के बाद लगातार अंतराल पर इन्होंने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में लूट व अन्य संगीन वारदातों को अंजाम दिया है. चास पिंड्राजोरा, चास मुफस्सिल, चंदनकियारी, सिटी के अलावे कई थानों की पुलिस को इनकी तलाश थी. इसे भी पढ़ें- निरसा">https://english.lagatar.in/cisf-raids-seized-10-tonnes-of-illegal-coal-in-nirsa-hunt-for-smugglers/44733/">निरसा

में CISF ने छापेमारी कर जब्त किया 10 टन अवैध कोयला, तस्करों की तलाश जारी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp