Kasmar (Bokaro) : कसमार थाना क्षेत्र की बगदा मुख्य सड़क पर बुधवार देर शाम सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना में दुर्गापुर पंचायत के कुरको गांव निवासी गोपाल कुमार महतो का पैर टूट गया, जबकि माणिक महतो का माथा फट गया है. घटना की सूचना मिलते ही कसमार थाना के एएसआई सत्येंद्र कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों को 108 एंबुलेंस से कसमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. बताया गया कि दोनों युवक खैराचातर बाजार से बाइक से अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच एक अन्य बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. जिससे दोनों जमीन पर गिर कर घायल हो गए. यह भी पढ़ें : ईडी">https://lagatar.in/ed-seizes-two-storey-house-of-pramod-singh-in-nrhm-scam/">ईडी
ने NRHM घोटाले के आरोपी प्रमोद सिंह का दो मंजिला मकान किया जब्त
बोकारो : कसमार में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार 2 युवक घायल

Leave a Comment