Bokaro : बाइक चोर इन दिनों सक्रिय नजर आ रहे हैं. लगातार किसी ना किसी क्षेत्र से बाइक और स्कूटी चोरी के मामले दर्ज हो रहे हैं. सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर दो स्कूल के पास से मोटरसाइकिल संख्या जेएच09एके6163 चोरी कर ली गई. वाहन मालिक अमरेंद्र वर्णवाल के शिकायत पर पुलिस ने शनिवार को केस दर्ज किया है. वहीं दूसरी ओर हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 09 से मोटरसाइकिल संख्या जेएच09एक्स4677 चोरी कर ली गई. वाहन मालिक अल मोहम्मद अंसारी के शिकायत पर पुलिस ने शनिवार को केस दर्ज किया है. इसे भी पढ़ें- गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-youth-dies-after-being-hit-by-unknown-vehicle-driver-escaped-from-the-spot/">गिरिडीह
: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत, मौके से फरार हुआ वाहन चालक [wpse_comments_template]
बोकारो : अलग-अलग दो जगहों से 2 बाइक की चोरी, मामला दर्ज

Leave a Comment