Search

बोकारो : सेक्टर 9 में क्वार्टर से नकद सहित ढाई लाख के आभूषण चोरी II समेत 2 खबरें

Bokaro :  बोकारो के सेक्टर 9 सी स्ट्रीट 29 स्थित क्वार्टर संख्या 1152 में चोरों ने शुक्रवार की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया. आवास में घुसकर 25 हजार नकद सहित करीब ढाई लाख के आभूषण लेकर फरार हो गए. घटना के समय गृहस्वामी सहित परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे. गृहस्वामी दिलीप चौहान ने इस संबंध में हरला थाने में लिखित शिकायत की है. सेक्टर फोर में लैपटॉप व कंप्यूटर रिपेयरिंग का दुकान चलाने वाले दिलीप चौहान ने बताया कि सुबह करीब चार बजे पत्नी का शोर सुन उनकी नींद खुली. पत्नी ने आवास में किसी चोर के घुसने की बात कही. कमरों की तलाशी लेने पर अलमारी और उसके अंदर का लॉकर टूटा हुआ मिला और लॉकर में रखे आभूषण व नकद 25 हजार रुपए गायब मिले. भागने के क्रम में चोरों ने अपनी मास्टर चाबी आवास में ही छोड़ दी है. गृहस्वामी ने बताया कि चोर संभवतः बालकनी के रास्ते आवास में घुसे थे.

स्वांग कोलियरी से अवैध कोयला जब्त, भागे चोर

Kathara (Bokaro) : इन दिनों सीसीएल कथारा क्षेत्र में कोयले की चोरी बदस्तूर जारी है. कथारा के क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में गश्ती दल ने स्वांग कोलियरी में शनिवार को कोयला चोरों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया. छापामारी दल के आने की भनक मिलते ही कोयाला चोर बोरियों में भरा कोयला छोड़कर भाग निकले. टीम ने स्कूटी व करीब 55 बोरियों में भरा कोयला जप्त कर लिया. बरामद कोयला को कोलियरी के स्टॉक में जमा कर दिया गया. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-illegal-liquor-distillery-demolished-in-harla-315-liters-of-country-liquor-seized/">बोकारो

: हरला में अवैध शराब भट्ठी ध्वस्त, 315 लीटर देसी शराब जब्त 
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp