Search

बोकारो : कार से 21 पेटी नकली देशी शराब बरामद, चालक सहित 4 गिरफ्तार

Bokaro : उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने गुरुवार को 21 पेटी नकली देशी शराब के साथ एक कार को जब्त किया है. साथ ही कार के चालक पचौरा के इरफान अंसारी को भी गिरफ्तार किया है. इसमें शामिल दो अन्य को चास से पकड़ा गया है, जिनमें सुखदेव नगर के रतन कुमार साव व तेलीडीह साईड के सुनील गोप शामिल हैं. उत्पाद विभाग ने कार्रवाई करते हुये तीनों ही आरोपियों को चास जेल भेज दिया है. उक्त जानकारी उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर संजीत देव ने दी. उन्होंने बताया कि आरोपी नकली देशी शराब दुर्गा पूजा में खपाने की तैयारी में थे. इसके लिये पश्चिम बंगाल से शराब मंगाये गये थे. छापेमारी टीम में सब इंस्पेक्टर त्रिपुरारी कुमार, रवि रंजन, अरविंद कुजूर शामिल थे. इसे भी पढ़ें–गालूडीह">https://lagatar.in/galudih-anti-crime-vehicle-checking-campaign-started-on-narsinghpur-road-chaos-ensued/">गालूडीह

: नरसिंहपुर रोड पर चला एंटी क्राइम वाहन चेकिंग अभियान, मची अफरा-तफरी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp