Search

बोकारो : शिकायत के 22 दिन बाद गृह निर्माण समिति के सचिव उपाध्यक्ष पर केस दर्ज

Bokaro : सेक्टर 12 पुलिस ने रविवार को बाँधगोरा स्थित भारत एकता गृह निर्माण सहयोग समिति लिमिटेड के सचिव सुग्रीव पांडे एवं उपाध्यक्ष भोपाल यादव के खिलाफ धोखाधड़ी का प्राथमिकी दर्ज किया है. प्राथमिकी समिति के अध्यक्ष अजय कुमार के लिखित शिकायत पर दर्ज की गई. अध्यक्ष ने 10 अगस्त को ऑनलाइन शिकायत की थी. 22 दिन बाद थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई. अध्यक्ष ने आरोपी सचिव व उपाध्यक्ष पर कागजातों के साथ छेड़छाड़ कर समिति के बैंक एकाउंट से 44 हजार रुपए के फर्जी निकासी का आरोप लगाया है. इसे भी पढ़ें–जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-156-units-of-blood-collection-in-blood-donation-camp-dedicated-to-prakash-dihade/">जमशेदपुर

: प्रकाश दिहाड़े को समर्पित रक्तदान शिविर में 156 यूनिट रक्त संग्रह [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp