Bokaro : चिरा चास स्थित रोटरी भवन में चास रोटरी क्लब में हुए नये सत्र के लिए नई टीम ने पदभार ग्रहण किया. गणेश वंदना पर नृत्य एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे. नवनियुक्त अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा की चास रोटरी विगत 19 वर्षों से अपने सामाजिक कार्यों के द्वारा स्थानीय समाज में अपनी एक विशिष्ट पहचान स्थापित कर चुका है. वहीं उन्होंने कहा की चास रोटरी के ऊर्जावान सदस्यों के सहयोग से वे आगे भी सामाजिक कार्यों का प्रवाह बनाए रखेंगे.
इसे भी पढ़ें- चाकुलिया : सुनसुनिया गांव के पास युवक ने पेड़ से फांसी लगा की आत्महत्या
असक्षम लोगों की सेवा करनी चाहिए- चंदन
चास रोटरी के पूर्व अध्यक्ष मनोज चौधरी ने चास रोटरी के सफरनामे पर प्रकाश डाला. डॉक्टर परिंदा सिंह ने रोटरी अंतरराष्ट्रीय की थीम इमेजिन रोटरी के बारे में विस्तार पूर्वक बताया. मुख्य अतिथि चंदन कुमार झा ने कहा की निस्वार्थ भाव से चास रोटरी सेवा कार्यों से समाज को लाभान्वित कर रही है, यह प्रशंसनीय है. समाज में लोगों को आगे बढ़कर कमजोर एवं असक्षम लोगों की सेवा करनी चाहिए. नरेंद्र सिंह को अध्यक्ष, पूजा बैद को सचिव, विनोद चोपड़ा को कोषाध्यक्ष, बिनय सिंह को उपाध्यक्ष, राजेश केडिया को सह सचिव, मनोज चौधरी, डॉ परिंदा सिंह, विपिन अग्रवाल, कमल तनेजा, संजय बैद, दीपक झांझरिया, सिद्धार्थ पारख को निदेशक एवं चनप्रीत को सार्जेंट एट आर्म पद की शपथ दिलाई गई. विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित दीप्ति झा ने भी चास रोटरी के सदस्यों की तारीफ करते हुए कहा कि वह विकट परिस्थितियों में भी अपने कार्य को अंजाम तक पहुंचाते हैं. श्रीमती झा ने चास रोटरी की नयी टीम को उनके बेहतर कार्यकाल के लिए बधाई दी.
Leave a Reply