के निजी स्कूलों की मान्यता पर विचार को प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक कल इसे भी पढ़ें -देवघर">https://lagatar.in/deoghar-no-news-of-mukesh-who-went-to-dubai-since-july-21-wife-is-pleading-with-sp/">देवघर
: दुबई गये मुकेश का 21 जुलाई से कोई ख़बर नहीं, पत्नी लगा रही एसपी से गुहार
12 फीट की अगरबत्ती भी मंगवाई जा रही
बबलू सिंह ने बताया कि कोरोना के कारण दो सालों से भव्य तरीके से गणेश पूजा नहीं हो पाया था. इस साल 80 फीट ऊंचा तथा 90 फीट चौड़ा पंडाल बनाया जायेगा. जिसका खाका भी तैयार कर ली गई है. तिरुपति बालाजी के प्रारूप में बनने वाले इस पंडाल 5000 बांस का इस्तेमाल किया जायेगा.पंडाल बनाने का काम पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के कारीगरों द्वारा किया जायेगा. इसके लिए मुर्शिदाबाद से 35 कारीगरों का टीम भी बोकारो महज 3 दिनों के भीतर पहुंच जायेगा. साथ ही पूजा के लिए 12 फीट की अगरबत्ती भी मंगवाई जा रही है. जो 3 दिनों तक जलती रहेगी. इस बार लाइटिंग की व्यवस्था के लिए भी चंदन नगर से 20 सदस्यीय टीम बोकारो पहुंच चुकी है.पंडाल के ऊपर से लेजर शो दिखाया जाएगा. जो बोकारो के लिए यूनिक होगा. इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/ranchi-in-bodeya-every-wish-is-fulfilled-just-by-visiting-the-356-year-old-krishna-temple/">रांची: बोडेया में 356 साल पुराने कृष्ण मंदिर में दर्शन मात्र से होती है हर मनोकामना पूर्ण
भव्य तरीके से पूजा पंडाल तथा मूर्तियां बनायी जा रही
उन्होंने कहा कि इस बार भव्य तरीके से पूजा पंडाल तथा मूर्तियां बनायी जा रही है. जो आकर्षण का मुख्य केंद्र बिंदु बनेगा. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए तीन प्रदेशों के कारीगर बोकारो पहुंच रहे हैं. लगभग काम चंद दिनों में पूरा कर लिया जाएगा. सेक्टर 4 पूजा पंडाल के आसपास भी कई तरह की झांकियां भी दिखेगी. आसपास के जगह पर भी लाइटिंग की व्यवस्था होगी तथा आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था भी किया जायेगा. उन्होंने बताया कि एक लंबे अरसे के बाद यह पूजा अर्चना की भव्य तैयारी की जा रही है. कोरोना काल को देखते हुए पूजा का भव्य आयोजन नहीं किया जा सका था. दर्शन के लिए ब्रेकिटिंग पर कमेटी विचार कर सकता हैं. इसे भी पढ़ें - महिलाएं">https://lagatar.in/women-are-more-capable-than-men-at-home-we-treat-them-like-slaves-dont-do-this-bhagwat/">महिलाएंपुरुषों से ज्यादा क्षमतावान, घर में हम उनके साथ गुलामों की तरह व्यवहार करते हैं….ऐसा ना करें : भागवत [wpse_comments_template]

Leave a Comment