Search

बोकारो : कलश विसर्जन के साथ 3 दिवसीय शीतला पूजा का समापन

Kasmar (Bokaro) : कसमार प्रखंड के खैराचातर स्थित सार्वजनिक शीतला माता मंदिर में रविवार को कलश विसर्जन व संध्या आरती के साथ तीन दिवसीय शीतला पूजा का समापन हो गया. सुबह दस बजे ज्योतिषाचार्य पंडित मानस बनर्जी व आचार्य रवींद्र पांडेय ने कलश विसर्जन की पूजा विधिपूर्वक संपन्न कराई. महिलाओं ने नम आंखों से मां को विदाई दी. उसके बाद दर्जनों श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ पास के जलाशय में कलश विसर्जन किया. इससे पहले शनिवार की शाम संध्या आरती में काफी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए. ज्योतिषाचार्य मानस बनर्जी ने कहा कि मां शीतला की पूजा से सुख-समृद्धि आती है. मां अपने भक्तों को निरोग रखती हैं. इस अवसर पर पूजा समिति के अध्यक्ष रामसेवक जायसवाल, संस्कार एजुकेशनल सोसायटी बोकारो की अध्यक्ष विभा पांडेय, पंकज कुमार जायसवाल, राजेश कुमार रॉय, अशोक कुमार सिंह, नीरज भट्टाचार्य, विष्णु जायसवाल, प्रेमजीत जायसवाल, सौरभ जायसवाल, राहुल जायसवाल, प्रमोद जायसवाल, सौरभ कुमार रॉय, पवन ठाकुर, अनिमा देवी, मिठू जायसवाल, बुल्लू कुमारी, सुनीता जायसवाल, अभिषेक जायसवाल आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : बजट">https://lagatar.in/budget-session-demand-to-give-sc-status-to-kadar-and-laiya-caste-pradeep-yadav/">बजट

सत्र: कादर और लैया जाति को एससी का दर्जा देने की मांग – प्रदीप यादव
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp