Bokaro : हरला थाना क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों से वाहन चोरों ने 3 मोटरसाइकिल की चोरी कर ली. इस संबंध में पुलिस ने गुरुवार को तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. सेक्टर 9 हटिया मोड़ से मोटरसाइकिल संख्या जेएच09एएन9350 चोरी कर लिया. वाहन मालिक मोहम्मद नियाज के थाने में प्राथमिकी दर्ज की है. सेक्टर 8 से मोटरसाइकिल संख्या जेएच09एसी3158 चोरी कर लिया. वाहन मालिक संजय मिश्रा ने प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं न्यू 8 डी. से चोरों ने मोटरसाइकिल संख्या जेएच09एबी6722 चोरी कर लिया. वाहन मालिक बीरबल मांझी ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की है. इसे भी पढ़ें-गिरिडीह">https://lagatar.in/newborn-girl-found-in-the-bushes-near-the-farm-in-giridihs-village/">गिरिडीह
के गावां में खेत के पास झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची [wpse_comments_template]
बोकारो : एक दिन में 3 मोटरसाइकिल चोरी, पुलिसिया खौफ खत्म

Leave a Comment