Bokaro : धनबाद में जमीन कारोबारी लाला खान हत्याकांड मामले में धनबाद पुलिस ने 3 युवकों को गिरफ्तार किया है. इन सब की गिरफ्तारी बोकारो के सेक्टर 12 थाना क्षेत्र स्थित बारी को-ऑपरेटिव के एक मकान से हुई है. तीनों युवक बिहार के सिवान महाराजगंज के है. इनके पास से पुलिस ने 10 लाख रुपये भी बरामद किये है. को-ऑपरेटिव के प्लॉट संख्या 420 बी स्थित अशोक सिंह के मकान में घटना के बाद छिपकर रह रहे थे. गिरफ्तार युवकों में मनीष सिंह, विवेक सिंह एवं शिव शंकर यादव शामिल है.
इसे भी पढ़ें – अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : केंद्रीय योग प्रचारक सुषमा सुमन ने कहा- करें योग रहें निरोग
बारी को-ऑपरेटिव प्लॉट संख्या 420 बी से हुई गिरफ्तारी
रविवार रात धनबाद एएसपी हत्याकांड की जांच करने बोकारो पहुंचे थे. सेक्टर 12 इंस्पेक्टर उज्वल साह के नेतृत्व में बारी को-ऑपरेटिव प्लॉट संख्या 420 बी में छापेमारी की गई. और तीन युवकों को गिरफ्तार किया. सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक मनीष रामगढ़ रांची रेंज के गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव के बेटे अमन श्रीवास्तव गिरोह का शूटर है. धनबाद एएसपी तीनो गिरफ्तार युवकों को लेकर धनबाद चली गयी है.
इसे भी पढ़ें –आपसी रंजिश और लेनदेन में हुई सोहेल की हत्या, पंकज लाला पर हत्या कराने की आशंका
सिर में गोली मारकर की गई थी हत्या
बीते 12 मई को बैंक मोड़ थाना क्षेत्र स्थित जफ्फार मस्जिद के पास बाइक सवार अपराधियों ने लाला खान की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी. लाला खान हत्याकांड में पुलिस ने पूनम पासवान, राजू झाड़ी, डब्लू अंसारी, मसिर सिद्दकी उर्फ मुन्ना उर्फ माष्कर को गिरफ्तार पूर्व ही न्यायिक हिरासत में जेल चुकी है. वहीं इस कांड में अभी मिस्टर खान, उसके भाई गुड्डु खान तथा भांजा दानिश के अलावा आशीष रंजन को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.
इसे भी पढ़ें –अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : पीएम मोदी ने M-Yoga एप किया लॉन्च, अलग-अलग भाषाओं में सीख सकेंगे योग