Bokaro : सीआईएसएफ की टीम ने रविवार को बोकारो इस्पात संयंत्र (बीएसएल) के रोलिंग मील एरिया से चोरी करते तीन युवकों को पकड़ा है. चोरी करते रंगेहाथ पकड़े गए युवकों के पास से 18 हजार रुपए मूल्य का 30 किलो कॉपर केबल बरामद किया गया है. सीआईएसएफ ने पकड़े गए अभय कुमार चौधरी, अग्नी सोय, प्रकाश केसरी को सिटी पुलिस के हवाले किया है. सिटी पुलिस ने सीआईएसएफ उप निरीक्षक अवधेश यादव के शिकायत पर बीएसएल इस्पात संयंत्र में अनाधिकृत प्रवेश कर चोरी करने का प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपियों को हिरासत में लेकर चास जेल भेज दिया है. इसे भी पढ़ें- सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-muthaye-pokhalo-re-pato-devotees-rejoiced-at-the-entire-moro-hymn/">सरायकेला
: मुठऐ पोखालो रे पेटो पूरे मोरो भजन पर श्रद्धालु झूम उठे [wpse_comments_template]
बोकारो : इस्पात संयंत्र से 30 किलो कॉपर केबल बरामद, 3 युवक गिरफ्तार

Leave a Comment