Search

बोकारो : अवैध डिपो ध्वस्त कर 30 टन कोयला जब्त, एक गिरफ्तार

Bokaro :  बालीडीह पुलिस ने गुरुवार को राधागांव रेलवे फाटक के पास संचालित अवैध कोयला डिपो को ध्वस्त कर 30 टन कोयला जब्त किया है. मौके से एक संचालक सह तस्कर कलीम अंसारी को बाइक के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि तीन फरार तस्कर की तलाश में छापेमारी की जा रही है. चार नामजद आरोपियों के खिलाफ अवैध कोयला डिपो संचालित करने व तस्करी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. थानेदार सह इंस्पेक्टर रामप्रवेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के राधागांव रेलवे फाटक के आसपास तस्कर बेरमो इलाके से साइकिल और मोटरसाइकिल से कोयला लाकर इकट्ठा कर रहे हैं. कोयले को ट्रक में लोड कर पुरूलिया ले जाने के फिराक में थे, सूचना को सत्यापित कर पुलिस टीम गठित की गई. पुलिस ने स्थल की घेराबंदी करने के बाद कोयला को जब्त किया. इसे भी पढ़ें–धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-apply-till-17-for-direct-admission-under-special-drive-in-ug/">धनबाद

: यूजी में स्पेशल ड्राइव के तहत डायरेक्ट एडमिशन के लिए 17 तक दें आवेदन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp