Bokaro: दिल्ली रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर 31 लाख रुपए की ठगी का मामला उजागर हुआ है. ठगी के शिकार राणा प्रताप नगर निवासी दिलवाग सिंह की शिकायत पर चास पुलिस ने बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू की. मामले में नई दिल्ली हेल्पपूल सोसाइटी के निवासी संजय सिंह व बजरंग सहाय पांडे को आरोपी बनाया गया है. चास इंस्पेक्टर मोहम्मद रुस्तम ने बताया कि सूचक का दिल्ली आने जाने के क्रम में वर्ष 2015 से आरोपी से परिचय हुआ था.
इसे भी पढ़ें– प्रेम प्रकाश के ठिकाने से बरामद दोनों एके-47 रांची जिला बल के जवानों की
इंस्पेक्टर ने कहा कि इसी परिचय का फायदा उठाकर आरोपियों ने उनके बेरोजगार बेटे को रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा दिया. आरोपियों ने सूचक से कहा कि वह उनके बेटे को रेलवे डीएमसीएफ के एक्सक्यूटिव सिविल में नौकरी लगवा देगा. इसके लिए उन्हें 31 लाख रुपए देने होंगे. बेटे को नौकरी लगवाने की बात पर सूचक ने विश्वास कर दोनों आरोपियों को कई किश्तों में 31 लाख रुपए दे दिए. समय बीतता गया लेकिन नौकरी नहीं मिली. तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ. इसके बाद प्राथमिकी दर्ज कराई गई.
इसे भी पढ़ें– पीएम मोदी ने मोहाली में होमी भाभा कैंसर अस्पताल, फरीदाबाद में अमृता अस्पताल का उद्घाटन किया