Bokaro : बोकारो ब्लड डोनर्स एसोसिएशन ने गणतंत्र दिवस पर मालती लग्जुरिया सिटी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि शिविर में 32 लोगों ने रक्तदान किया. रक्तदान करने वालों में सिद्धार्थ जैन, प्रीति जैन, रश्मि सिंह, ज्योति कुमारी, फूल कुमारी चौबे आदि शामिल हैं. शिविर को सफल बनाने में एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार के अलावा सचिव जयप्रकाश बाउरी, विनय बैद, मिथिलेश कुमार, महताब अली का अहम योगदान रहा.
यह भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-attacked-bjp-rss-said-all-the-wealth-of-india-is-being-handed-over-to-adani-ambani/">राहुल
गांधी हुए भाजपा- RSS पर हमलावर, कहा, अडानी-अंबानी को हिंदुस्तान का सारा धन सौंपा जा रहा है…
Leave a Comment