Search

बोकारो: चास और चंदनकियारी प्रखंड क्षेत्र से 38 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

Bokaro: जिले में पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशी काफी सक्रिय हैं. वे मतदान से पहले अपनी उम्मीदवारी निश्चित करने के लिए हर प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को जिला परिषद सदस्य के रूप में प्रत्याशियों ने चास और चंदनकियारी प्रखंड क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया. प्रत्याशियों ने अपर समाहर्ता सादात अनवर के कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया. पंचायत">https://lagatar.in/bokaro-princess-kinnar-contested-in-panchayat-elections-got-nomination-as-head-candidate/">पंचायत

चुनाव में उतरी किन्नर
इसमें चास और चंदनकियारी प्रखंड क्षेत्र से जिप सदस्य के रूप में 38 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इसमें चास प्रखंड क्षेत्र से 11 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. वहीं चंदनकियारी प्रखंड क्षेत्र से 27 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. नामांकन करने वालों में चास प्रखंड क्षेत्र से रिंकी रजवार, रिम्पा चक्रवर्ती, बाबली देवी, छाया देवी और केशर फातिमा थीं. वहीं चंदनकियारी प्रखंड क्षेत्र से फेतमा बीबी सहित कई प्रत्याशी थे. इसे भी पढ़ें- यूरोप">https://lagatar.in/europe-tour-pm-modi-becomes-part-of-india-nordic-summit/">यूरोप

दौरा : भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन का हिस्सा बने पीएम मोदी
बता दें कि बोकारो जिले में चार चरणों में पंचायत चुनाव होगा. जिला प्रशासन ने इसकी पुरजोर तैयारी की है. इसके लिए मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. अधिकारी मतदान केंद्र का दौरा कर व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं, ताकि मतदानकर्मियों को कोई परेशानी नहीं हो. इसके लिए जिले में 2958 बूथ बनाए गए हैं. इसे भी पढ़ें- बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-third-phase-nomination-process-completed-scrutiny-of-nomination-papers-on-may-4-and-5/">बोकारो

: तीसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी, चार और पांच मई को नामंकन पत्रों की जांच
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp