Search

बोकारो : झपट्टामार गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, बैंक से पैसे निकालने वालों को बनाते थे निशाना

Bokaro : बोकारो पुलिस ने अंतरप्रांतीय झपट्टामार गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में प्रकाश दास, दीपक राव, कुशल राव व विक्रम राव शामिल हैं. कागजी प्रक्रिया के बाद शुक्रवार को चारों को जेल भेज दिया गया. यह जानकारी चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि इनकी गिरफ्तारी चीरा चास के सुल्तान नगर से की गई. वहां ये भाड़े के मकान पर रहकर घटनाओं को अंजाम देते थे. इनके पास से लूट के नगदी पैसे समेत कई समान बरामद किए गए हैं. बालीडीह, चंद्रपुरा व पिंड्राजोड़ा थाना क्षेत्र में हुई लूट व छिनतई की घटनाओं में भी इनकी संलिप्तता थी. यह गिरोह झारखंड के अलावा पश्चिम बंगाल और बिहार में भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. गरोह के सदस्य बैंक से पैसे निकालने वालों को निशाना बनाते थे. इनके खिलाफ झारखंड, बिहार, वह बंगाल के कई थानों में एक दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं.

 दर्जन भर कांडों को दे चुके हैं अंजाम  

एसडीपीओ ने बताया कि यह गिरोह एक दर्जन से अधिक आपराधिक कांडों को अंजाम दे चुका है. गिरोह बालीडीह व चंद्रपुरा थाना क्षेत्र में भी घटनाओं को अंजाम दे चुका है. 26 नवंबर 2024 को पिंड्राजोड़ा थाना क्षेत्र में बैंक से 28 हजार रुपए निकालकर ले जा रहे व्यक्ति से इन लोगों ने पैसे लूट लिये थे. गिरोह के दो सदस्य बैंक में रेकी करते थे, फिर बैंक से पैसे निकालनेवाले का पीछा करते थे. कहीं रुकने पर उनकी बाइक की डिक्की का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दे देते थे. यह भी पढ़ें : संभल">https://lagatar.in/posters-of-the-accused-of-sambhal-violence-were-put-up-at-the-intersections-of-the-city-reward-announced/">संभल

हिंसा के आरोपियों के पोस्टर शहर के चौक चौराहों पर लगाये गये, इनाम की घोषणा
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 
Follow us on WhatsApp