20 सितंबर से प्रारम्भ होकर 48 घंटे के बाद होगा संपन्न
Bokaro : श्रीश्री अष्टयाम पूजा समिति की बैठक दुन्दीबाद बाजार कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता चनेश्वर राय व संचालन अरुण प्रताप ने किया. निर्णय लिया गया कि 35 वां वर्ष अष्टयाम कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न होगा. इस बार यह अष्टयाम 20 सितंबर से प्रारम्भ होकर 48 घंटे के बाद 22 सितंबर को समापन होगा. समापन के बाद दोपहर 2 बजे से दरिद्रनारायण भोजन कराया जाएगा. रात्रि में रात्रि में दोगोला रामायण का आयोजन होगा. वही सर्व सम्मति से समिति का अध्यक्ष अवधेश कुमार यादव को चुना गया. बैठक में प्रहलाद प्रसाद वर्मा, महेश सिंह, लाली यादव, देवशंकर वर्मा, लाल बाबू साव, बिनोद बिहारी, तिलेश्वर यादव, वकील यादव, तेजपाल सिंह, कामोद प्रसाद, ओमप्रकाश, सोनकर, शिवमंगल साव, दिनेश यादव, निरंजन शर्मा, कमल वर्णवाल, नन्दु साव, हरेराम साव, लालू प्रसाद यादव, टुनटुन सिंह, ओमप्रकाश साव, मनोज सोनकर, मोहम्मद नजरे आलम, मोहम्मद कालू अंसारी, उदय सिंह, बिहारी यादव, शंकर दयाल सिंह, गोपाल साव, जितेंद्र साव, विजय प्रसाद, पप्पू शर्मा, मनोज प्रसाद, दिलीप साव आदि उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=736058&action=edit">यहभी पढ़ें: गिरिडीह : पुलिस ने सलटा लिया मां के हत्यारे की कस्टडी में मौत का मामला ! [wpse_comments_template]
Leave a Comment