Search

बोकारो: होमगार्ड के जवान समेत 5 बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार

Bokaro: बोकारो जिले के पिंडराजोरा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 23 पर अपराध की योजना बना रहे पांच बदमाशों को पुलिस ने दबोचा है. जिसमें होमगार्ड के एक जवान समेत पांच अपराधियों को पिंडराजोरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्टल एवं लोहे का रड, चाकू, एक मोटरसाइकिल समेत कई समान बरामद हुए हैं. चास डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने बताया कि, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि, होमगार्ड के जवान संजीत सिंह के पास पिस्टल हैं. वे अपराधियों के साथ मिलकर किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं. और सभी अपराधी एनएच के राहुल होटल के पास इकट्ठा हो रहे हैं. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/ranchi-airport-director-vinod-sharma-inspected-bokaro-airport-under-construction/36722/">रांची

एयरपोर्ट के निदेशक विनोद शर्मा ने निर्माणाधीन बोकारो हवाई अड्डे का किया निरीक्षण [caption id="attachment_36795" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/2-18.jpg"

alt="बदमाशों के पास से मिले हथियार " width="600" height="400" /> बदमाशों के पास से मिले हथियार[/caption]

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

गुप्त सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस संजीत को थाने ले आई. जहां उससे पूछताछ शुरू की गई. इस पूछताछ में संजीत ने बताया कि, आज सभी साथी राहुल होटल के पास जुट रहे हैं. जहां पुलिस नाटकीय ढंग से उसे लेकर पहुंची. और अन्य चार अपराधी बैठे हुए थे. पुलिस ने घेरे में लेकर जब तलाशी ली, तो अपराधियों के पास से हथियार समेत अन्य कई आपत्तिजनक समान बरामद किया गया. डीएसपी ने बताया कि सभी अपराधियों को जेल भेजा जाएगा. इसे भी पढ़ें- कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-woman-falls-seriously-injured-on-bike-dies-during-treatment/36760/">कोडरमा:

बाइक से सड़क पर गिरी महिला गंभीर रूप से घायल, इलाज के दौरान मौत
[caption id="attachment_36796" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/3-15.jpg"

alt="होमगार्ड के जवान समेत 5 बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार" width="600" height="400" /> होमगार्ड के जवान समेत 5 बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार[/caption]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp