Search

बोकारो : 5618 फर्जी राशनकार्ड को किया गया रद्द

Bokaro : सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले में बोकारो जिले के कुल 5618 फर्जी राशनकार्ड को रद्द कर दिया गया है. बता दे की 12727 लोगों ने अपने राशनकार्ड को सरेंडर भी कर दिया गया था. सरेंडर करने वाले लोगों में सबसे ज्यादा बीएस सिटी बोकारो के 1926 लोग है. बताया जाता हैं कि ये डुप्लीकेसी के आधार पर कार्ड रद्द किया गया है. यानी एक व्यक्ति को दो-दो कार्ड   दिया गया था. बता दें की जो भी कार्ड रद्द किये गये हैं. उन कार्डों से राशन का कभी उठाव नहीं किया गया था. इसे भी पढ़ें -अडानी">https://lagatar.in/six-airports-given-to-adaniobjections-of-niti-aayog-and-finance-ministry-were-dismissed/18260/">अडानी

को दे दिये गये छह हवाई अड्डे , नीति आयोग और वित्त मंत्रालय की आपत्तियों को दर किनार किया गया

कार्ड से राशन नहीं लिया जाता था

विभाग का मानना है कि उक्त राशनकार्ड का उपयोग महज आयुष्मान भारत का लाभ लेने के लिए किया जाता रहा है. कार्ड बनने के बाद से ही उसपर राशन नहीं लिये गये है. कार्ड जांच के दौरान खुलासा हुआ कि वैसे लोगों का भी कार्ड बना हुआ  हैं जो सरकार के अहर्ताओं को पूरा नहीं करता है. इसे भी पढ़ें -बेरमो">https://lagatar.in/bermo-illegal-bungalow-on-the-banks-of-rivers-bulldozer-on-brick-kiln/18255/">बेरमो

: नदियों के किनारे अवैध बंगला ईंट भट्ठे पर चला बुलडोजर

कार्ड का उपयोग राज्य के अस्पतालों में होता था

इन राशनकार्डों का उपयोग राज्य के विभिन्न अस्पतालों में किया जाता था. इनमे कुछ ऐसे लोग भी शामिल है. जो दो जगहों पर लाभ ले रहे हैं. इन फर्जी राशनकार्डों की पहचान उसके आधार कार्ड पर हुई. हालांकि कुछ के साक्ष्य अभी भी नहीं मिले हैं. इसे भी पढ़ें -लॉकडाउन">https://lagatar.in/gas-price-increased-and-subsidy-decreases-after-lockdown-opens/18231/">लॉकडाउन

खुलने के बाद बढ़ते गये गैस के दाम और कम होती गयी सब्सिडी

जानिए कहां व कितना कार्ड किया था सरेंडर

1.नावाडीह प्रखंड- 1150 2.चंद्रपुरा प्रखंड - 748 3.कसमार प्रखंड - 697 4.पेटरवार प्रखंड - 1374 5.गोमिया प्रखंड - 1897 6.चंदनकियारी प्रखंड- 1217 7.बेरमो प्रखंड  - 1354
  1. चास प्रखंड - 1782
9.जारीडीह प्रखंड - 582
  1. बोकारो सिटी- 1926

फर्जी राशनकार्ड को किया गया रद्द

बोकारो जिले के उप विकास आयुक्त जयकिशोर प्रसाद ने कहा कि जो कार्ड रद्द किये गये है. वह फर्जी थे या फिर लाभुक स्वेच्छा से सरेंडर कर दिए थे. फर्जी राशनकार्डों का उपयोग स्वास्थ्य सेवा लेने के लिए किया जाता था. इसे भी पढ़ें -जामताड़ा:">https://lagatar.in/jamtara-two-bikes-collide-face-to-face-on-govindpur-sahibganj-highway-three-injured/18251/">जामताड़ा:

गोविंदपुर साहिबगंज हाईवे पर दो बाइक की आमने-सामने भिडंत, तीन घायल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp