Bokaro : सामाजिक संस्था ‘स्नेह’ की पांचवीं वर्षगांठ मारवाड़ी पंचायत भवन धर्मशाला मोड़ चास में धूमधाम से मनाई गई. मुख्य अतिथि चास की सहायक नगर आयुक्त प्रियंका कुमारी व नेहरू युवा केन्द्र बोकारो के जिला युवा समन्वयक गौरव कुमार दीप जलाकर व केक काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इसके बाद स्नेह टीम ने अतिथियों को बैच लगाकर सम्मानित किया. इस मौके पर स्नेह टीम के उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई. संस्था की सीता देवी ने कहा कि स्नेह टीम शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ स्वरोजगार के क्षेत्र में भी बेहरम काम कर रही है. सहायक नगर आयुक्त प्रियंका कुमारी ने कहा कि स्नेह टीम की यह छोटी उड़ान है. यदि टीम को सरकारी सहयोग मिला, तो काफी ऊंची उड़ान होगी. उन्होंने संस्था को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया. गीत-संगीत व नृत्य की प्रस्तुति से अतिथि मुग्ध हो गए. समारोह में शैलेश सुमन, अब्दुल हमीद अंसारी, सरोज कुमारी, डॉ बीएन महतो, उमेश कुमार महतो, ज्योतिलाल महतो, नारायण महतो, अनिल महतो सहित स्नेह टीम की सदस्यों ने उत्साह से भाग लिया.
यह भी पढ़ें : बोकारो : शहीद जवान गौरीशंकर सिंह का 10वां शहादत दिवस 1 दिसंबर को