Kasmar (Bokaro) : बोकारो जिले के कसमार थाना क्षेत्र के दांतू में नेशनल हाइवे पर शुक्रवार की देर शाम दो अलग-अलग हादसों में छह लोगों की मौत हो गई. मृतकों में पांच लोग गोला थाना क्षेत्र के सुतरी गांव व एक व्यक्ति पेटरवार के उतासारा गांव का निवासी था. पहली घटना दांतू के चटनिया मोड़ के पास हुई. गोबर लदे एक ट्रैक्टर को हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद ट्रैक्टर पलट गया, जिसमें ट्रैक्टर चालक का सहयोगी उतसारा गांव निवासी सुखसागर नायक उर्फ देला गोबर में दब गया. चालक ने उतसारा गांव जाकर ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी. ग्रामीण जब तक घटनास्थल पर पहुंचे तब तक गोबर में दबे चालक के सहयोगी सुखसागर नायक (45 वर्ष) की मौत हो चुकी थी. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी, जिससे एनएच पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई.
जाम में एक ट्रेलर भी घटना स्थल से करीब एक किलोमीटर दूर डाक बंगला के सामने खेलाचंडी मंदिर के पास फंसा हुआ था. इसी बीच पीछे से आ रही एक बोलेरो (नबंर जेएच 01 एई 4459) ट्रेलर में जा टकराई. इस हादसे में बोलेरो पर सवार सुतरी गांव के पांच लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. सभी लोग चंद्रपुरा के भंडारीदह के फुलवारी गांव में एक रिश्तेदार के घर मुंडन समारोह से लौट रहे थे. वहां सुतरी गांव के सुंदरलाल सिंह के साढू के पौत्र का मुंडन संस्कार था. हादसे में सुंदरलाल सिंह (35 वर्ष), उनकी पत्नी धूपिया देवी (30 वर्ष), पुत्र कृष्ण कुमार (10 वर्ष) व पुत्री गुंजन कुमारी (7 वर्ष) तथा उसी गांव का सुजीत मुंडा (30) वर्ष की मौत हो गई. दो सड़क हादसों के बाद दांतू में एनएच पर करीब आठ किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया.
आक्रोशित ग्रामीणों ने 5 घंटे जाम रखा एनएच
पहली घटना शाम करीब सात बजे चटनियां मोड़ पर सड़क के बीचो बीच घटी. हाइवा व ट्रैक्टर की दुर्घटना में खलासी की मौत के बाद दांतू से उत्तासारा व दांतू से कमलापुर दोनों ओर लगभग आठ किलोमीटर तक सड़क पर जाम लग गया. पुलिस की सूझ-बूझ से सैकड़ों छोटे-बड़े वाहनों को बहादुरपुर में बायपास कर कसमार के रास्ते पेटरवार की ओर भेजा जा रहा था. सड़क जाम व भीड़ को नियंत्रित करने में कसमार बीडीओ नम्रता जोशी, कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो समेत जरीडीह व पेटरवार थाना प्रभारी लगे हुए थे. ट्रैक्टर मालिक की ओर से मृत खलासी सुखसागर नायक के परिजनों को दो लाख रुपये मुआवजा देने पर करीब 5 घंटे बाद ग्रामीण माने और जाम हटाया.
यह भी पढ़ें : पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना से नयी क्रांति, 2027 तक एक करोड़ इंस्टॉलेशन का है लक्ष्य
Leave a Reply