Bokaro : गोमिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले गोमिया ओर पेटरवार प्रखंड में 12 करोड़ 27 लाख 5 हजार 500 रुपये की लागत से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधीन 6 सड़कों का निर्माण होगा. उक्त जानकारी गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने दी. विधायक ने कहा कि सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति दी जा चुकी. बहुत ही जल्द उक्त सड़कों का टेंडर कार्य प्रमंडल बोकारो की ओर से निकाला जाएगा. इन सड़कों में गोमिया प्रखंड के महुआटांड़ से बड़की पुन्नू तक, हीरक रोड़ भोला डीह से ढेंढे तक, महुआटांड़ से पालू, रोला से खखंडो तक, धवैया से हरदगड्ढा तक और पेटरवार प्रखंड में पेटरवार तेनु पथ से कटहलटांड़ तक सड़क सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जाएगा.
बेरमो को जिला बनाने की मांग को लेकर धरना 59वें दिन जारी
Tenughat : बेरमो को जिला बनाने की मांग को लेकर अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट के समीप जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक सांतोष कुमार नायक के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना शुक्रवार को 59वें दिन भी जारी रहा. समाजसेवी संतोष कुमार श्रीवास्तव ने अनुमंडल के लोगों से आग्रह किया है कि शनिवार को बेरमो अधिवक्ता संघ भवन में एक बजे आकर अपने अपने विचार रखें. उस दौरान आगे की रणनीति तय की जाएगी. उन्होंने सभी जनप्रतिनिधि, राजनितिक संगठन व बुद्धिजीवी वर्ग से इसमें शामिल होने की अपील की. इस मौके पर कामेश्वर मिश्रा, वकील प्रसाद महतो, जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी, राम बल्लभ महतो, अभिषेक मिश्रा, चितरंजन साव, सारदा देवी, मिथलेश प्रजापति, अभिनव कश्यप, हर्ष प्रजापति, आराधना कुमारी, बीरेंद्र प्रसाद, डॉ जितलाल महतो, गोपी साव, कल्याणी, चरणजीत सिंह, बलविन्द्र सिंह, रीता पांडेय, सौकिंन्द्र कुमार, रघुनाथ प्रजापति, राजकुमार राम, संतोष कुमार ठाकुर सहित कई लोग उपस्थित थे.
कथारा पुलिस ने लोहा चोरी के आरोप में दो युवकों को भेजा जेल
Kathara : बेरमो अनुमंडल के कथारा ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की अहले सुबह रेलवे कॉलोनी स्थित बंद पड़े सीपीपी प्लांट के समीप से लोहा चोरी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया. उनके पास से एक टन स्क्रैप लोहा जब्त किया गया. थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवकों में खेतको निवासी मोहम्मद शाहिद रजा व नूर हसन शामिल हैं. दोनों को तेनुघाट जेल भेज दिया गया. छापेमारी अभियान में थाना प्रभारी के अलावा सहायक अवर निरीक्षक कृष्णानंद पाठक व अन्य जवान शामिल थे।
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : टैंकर ने ऑटो को मारी टक्कर, ऑटो चालक की मौत समेत 2 खबरें
[wpse_comments_template]