Search

बोकारो : 6 साल की बच्ची के साथ अधेड़ ने किया दुष्कर्म, छह दिन बाद प्राथमिकी दर्ज

Bokaro :  जिले के हरला थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 9 में 6 साल की बच्ची के साथ एक अधेड़ द्वारा दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है. आरोपी बच्ची को मेला घुमाने के नाम पर ले गया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. यह घटना 6 अक्टूबर की बतायी जा रही है. घटना के छह दिन बाद मंगलवार को पीड़िता की मां ने महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने इंसाफ की गुहार लगायी है. (पढ़ें, बूढ़ा">https://lagatar.in/a-campaign-will-be-launched-to-eliminate-the-remaining-naxalites-after-being-wiped-out-from-the-old-mountain-dig-rajkumar-lakra/">बूढ़ा

पहाड़ से सफाये के बाद बचे हुए नक्सलियों के खात्मे के लिए चलाया जायेगा अभियान- डीआईजी राजकुमार लकड़ा)

पुलिस आरोपी को जल्द करेगी गिरफ्तार : महिला थाना प्रभारी

महिला थाना प्रभारी ज्योति कुमारी ने कहा कि मामले की जांच हो रही है. बच्ची का मेडिकल टेस्ट कराया जायेगा. जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जायेगा. हरला थाना पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. ज्योति कुमारी ने कहा कि घटना में इस्तेमाल की गयी कार भी जल्द बरामद कर ली जायेगी. इसे भी पढ़ें : दुमका">https://lagatar.in/dumka-dc-honored-four-girls-ncc-cadets-who-won-medals/">दुमका

: पदक विजेता चार गर्ल्स एनसीसी कैडेट्स को डीसी ने किया सम्मानित

मेला दिखाने का झांसा देकर पड़ोसी ने किया दुष्कर्म

थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, बच्ची बिस्कुट खरीदने दुकान जा रही थी. तभी सेक्टर 9 निवासी मुन्ना शुक्ला ने बच्ची को बुलाया. आरोपी मेला दिखाने का झांसा देकर उसे अपनी कार में ले गया. बच्ची को करीब दो घंटे तक घुमाया और फिर जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपी ने बच्ची को घर के सामने छोड़ दिया. इसे भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-murderous-attack-on-head-husband-bullet-fired-over-non-majrua-land/">बोकारो

: मुखिया पति पर जानलेवा हमला, गैर मजरूआ जमीन को लेकर चली गोली

घटना के बाद डरी-सहमी हुई है बच्ची 

पीड़िता की मां ने बताया कि वो पीड़ित बच्ची को लेकर रिश्तेदार के घर चल गये थे. तब उस घटना की जानकारी नहीं थी. 9 अक्टूबर को बच्ची ने मां को दर्द के बारे में बताया. मां ने काफी पूछताछ की तो पीड़िता ने अपने साथ गलत काम होने की बात बतायी. जिसके बाद बच्ची की मां थाने पहुंची और मामले की शिकायत दर्ज कराई. परिजनों का कहना है कि घटना के बाद बच्ची काफी डरी और सहमी हुई है. उसकी मानसिक व शारीरिक स्थिति ठीक नहीं है. पीड़िता की मां ने बताया कि घटना की रात बच्ची को बुखार भी आ गया था. इसे भी पढ़ें : गौतम">https://lagatar.in/gangavaram-port-came-in-gautam-adanis-bag-the-number-of-ports-increased-to-12/">गौतम

अडानी की झोली में आया गंगावरम पोर्ट, पोर्ट्स की संख्या हुई 12
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp