Bokaro : पथ निर्माण विभाग बोकारो हुटु पाथर सड़क की मरम्मत पर 60 लाख रुपये खर्च करेगा. इसके लिए विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस कार्य का टेंडर होने के बाद सवेदक को एक माह में कार्य पूरा कराना होगा. संभावना है कि 3 फरवरी को बेबसाइट पर निविदा का प्रकाशन कर दिया जाएगा. विभागीय सूत्रों के अनुसार टेंडर प्राप्ति की तिथि 9 फरवरी होगी. विभाग इससे सम्बंधित विज्ञापन जारी करेगा. बता दें कि यह सड़क लम्बे अरसे से खराब हो पड़ी थी, जिसपर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था. कई बार ग्रामीणों ने विरोध किया था तथा जनप्रतिनिधियों से भी इस पथ की मरम्मत कराने की मांग की थी. आम लोगों के दबाव पर बाद जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों ने तत्परता दिखायी. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-two-day-strike-of-ten-central-unions-from-february-28/">बोकारो
: दस केंद्रीय यूनियनों की दो दिवसीय हड़ताल 28 फरवरी से [wpse_comments_template]
बोकारो : हुटुपाथर-मिर्घा पथ की मरम्मत पर खर्च होंगे 60 लाख

Leave a Comment