Search

बोकारो : नावाडीह में 7 दिवसीय मां जलेश्वरी मेला शुरू, मंत्री ने किया उद्धाटन

Nawadih : नावाडीह प्रखंड के भेंडरा में मंकर संक्रांति के अवसर पर जमुनिया नदी के तट पर सात दिवसीय मां जलेश्वरी मेला मंगलवार को शुरू हुआ. मेले का उद्घाटन सूबे की उत्पाद व मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी ने किया. इससे पूर्व मंत्री ने जल की देवी मां जालेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना कर माथा टेका. समारोह को संबोधित करते उन्होंने कहा कि भेंडरा गांव में लगने वाले मेले का विकसित करने के लिए सरकार प्रयासरत है. शीघ्र ही यहां के लौह कुटीर उद्योग को विकसित कर राज्य में क्षेत्र को अलग पहचान दिलाने का काम किया जाएगा. उद्घाटन समारोह में प्रमुख पूनम देवी, जिप सदस्य फुलमति देवी, मुखिया नरेश कुमार विश्वकर्मा, पंसस गोपाल यादव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. मेला में लोगों ने ब्रेक डांस, तारामाझी, टोरा-टोरा, नाव सहित अन्य झूलों, मौत का कुआं, मीना बाजार, काला जादू आदि का आनंद उठाया. मेले में भेंडरा के कुशल कारीगरों की हस्त निर्मित लौह सम्रागी की दुकानें सज गई हैं. हर साल लोग इनकी जमकर खरीदारी करते हैं. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-youth-dies-after-being-hit-by-vehicle-on-nh-in-topchanchi/">धनबाद

: तोपचांची में एनएच पर वाहन के धक्के से युवक की मौत 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp