जिले में 1.49 लाख बच्चे नामांकित, 73 हजार 968 के खुले खाते
शिक्षा विभाग ने योजनाओं में हो रही गड़बड़ी रोकने के लिए डीबीटी के माध्यम विद्यार्थियों को खाताधारक होना अनिवार्य कर दिया है. इसके बावजूद भी अब तक 50 प्रतिशत खाते नहीं खुले हैं. पोशाक और छात्रवृत्ति की राशि विद्यार्थियों के खाते में हस्तांतरित किया जाना अनिवार्य है. जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलीन टोप्पो ने बताया कि खाता खोलने के लिए सभी स्कूलों को आदेश जारी किया गया है. उच्च विद्यालय और प्लस टू छात्रों का खाता खुल चुका है. यह भी पढ़ें : डीवीसी">https://lagatar.in/accident-happened-in-dvcs-bokaro-thermal-plant-6-workers-injured/">डीवीसीके बोकारो थर्मल पावर प्लांट में हुआ हादसा, 6 मजदूर चोटिल [wpse_comments_template]
Leave a Comment