Search

बोकारो : 74 हजार छात्र-छात्राओं की अब तक नहीं खुले खाते

Bokaro : जिला शिक्षा विभाग की गलतियां एवं लापरवाही अक्सर चर्चा में रहा है. कई बार विभागीय अधिकारियों को इसके लिए फटकार भी लगाई जा चुकी है. इस बार भी कुछ वैसी ही गलतियां विभाग ने की है. जिले में कुल 1.49 लाख बच्चे नामांकित हैं, जिनमें महज 73 हजार 968 बच्चों के खाते खुले हैं. जिन बच्चों के खाते नहीं खुले हैं वे बच्चे विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाएंगे या फिर पुराने सिस्टम से भुगतान करना पड़ेगा.

जिले में 1.49 लाख बच्चे नामांकित, 73 हजार 968 के खुले खाते

शिक्षा विभाग ने योजनाओं में हो रही गड़बड़ी रोकने के लिए डीबीटी के माध्यम विद्यार्थियों को खाताधारक होना अनिवार्य कर दिया है. इसके बावजूद भी अब तक 50 प्रतिशत खाते नहीं खुले हैं. पोशाक और छात्रवृत्ति की राशि विद्यार्थियों के खाते में हस्तांतरित किया जाना अनिवार्य है. जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलीन टोप्पो ने बताया कि खाता खोलने के लिए सभी स्कूलों को आदेश जारी किया गया है. उच्च विद्यालय और प्लस टू छात्रों का खाता खुल चुका है. यह भी पढ़ें : डीवीसी">https://lagatar.in/accident-happened-in-dvcs-bokaro-thermal-plant-6-workers-injured/">डीवीसी

के बोकारो थर्मल पावर प्लांट में हुआ हादसा, 6 मजदूर चोटिल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp