Search

बोकारो : होटल संचालक के घर से 78 बोतल अवैध शराब बरामद

Bokaro : उत्पाद विभाग व दुग्झा पुलिस की टीम ने शनिवार की सुबह दुग्धा थाना क्षेत्र के मां तारा होटल के संचालक के घर पर छापेमारी कर 78 बोतल अवैध शराब बरामद किया. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस व विभाग ने होटल संचालक शोक सिंह के घर पर दबिश दी. मौके से नक़ली विदेशी शराब की 33 बोतल और बंगाल की बीयर 45 बोतल जब्त किया गया. मामले में होटल संचालक के ख़िलाफ मुकदमा दर्ज़ किया गया. छापामारी निरीक्षक उत्पाद संजीत देव के नेतृत्व मे की गई. छापेमारी मे अवर निरीक्षक त्रिपुरारी कुमार, रवि रंजन, श्वेता कुमारी व दुगदा थाना प्रभारी कार्तिक महतो शामिल थे. यह">https://lagatar.in/bokaro-posting-of-personnel-in-bsl-through-rotation-policy-shambhu-kumar/">यह

भी पढ़ें : बोकारो : बीएसएल में रोटेशन पॉलिसी से हो कर्मियों की पोस्टिंग : शम्भु कुमार  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp