Bokaro : कसमार प्रखंड के खुदीबेड़ा में जंगली हाथियों का एक झुंड शनिवार को दिनदहाड़े प्रवेश कर गया. झुंड में दो दर्जन से अधिक हाथी शामिल थे. इससे गांव में दहशत व्याप्त हो गया. बगल के सिंहपुर गांव में भगता पर्व आयोजित होने के कारण काफी संख्या में श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा हुआ था. हाथियों के झुंड के कारण उनके बीच भी दशहत एवं अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ था. ग्रामीणों ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे हाथियों का झुंड गांव में आया और खुदीबेड़ा के छोटू राम महतो, राजन महतो एवं अजित महतो की लगभग दो एकड़ में लगी गेहूं की फसल को रौंदकर बर्बाद कर दिया. अन्य कई ग्रामीणों की फसलों को भी छिटपुट नष्ट किया है. एक झुंड हिसीम के महादेव बेड़ा के पास सड़क के किनारे डेरा जमाए हुए था. इसके चलते ग्रामीणों का आवागमन काफी कम रहा. घटना की सूचना पाकर वनकर्मी ठाकुरदास महतो मौके पर पहुंचे तथा गांव में घूम कर क्षति का जायजा लिया. ठाकुरदास महतो ने बताया कि क्षति की जानकारी विभाग के अधिकारियों को दी गई है. इधर गांव में दिनदहाड़े हाथियों का झुंड प्रवेश करने पर ग्रामीणों एवं वन सुरक्षा समिति के सदस्यों ने चिंता जताई है. कहा है कि वन विभाग और सरकार गांव में हाथियों का उत्पात रोकने के लिए जल्द कोई ठोस कदम उठाए, अन्यथा जानमाल की भारी क्षति हो सकती है.
इसे भी पढ़ें : जयराम की पार्टी ने रांची, दुमका और धनबाद से उम्मीदवारों का किया एलान
[wpse_comments_template]