Search

बोकारो: सेक्टर 4 में एक व्यक्ति ने की खुदकुशी, पुलिस कर रही जांच

Bokaro: मामला जिले के सेक्टर 4 से खुदकुशी से है. सेक्टर 4 थाना अंतर्गत 4G आवास संख्या 2009 में एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली है. बताया जाता है कि मृतक होंडा सर्विस सेंटर में काम करता था. मृतक का नाम समीर कुमार है. होंडा शोरूम में नौकरी जाने के बाद वह घर में ही रहता था. बीती रात घर में वह अकेला था. उसकी पत्नी और दो बच्चे अपने मायके गए थे. मृतक की मां पड़ोस में अपने साडू के घर गयी थी. जब आज सुबह वह घर पहुंची तो दरवाजा बंद था. काफी देर तक दरवाजा खुलवाने की कोशिश की गई. दरवाजा नहीं खुला तब दोपहर में लगभग 2:30 बजे दरवाजा तोड़कर अंदर घुसीं. उन्होंने देखा कि समीर की मौत हो चुकी है. इसके बाद सेक्टर 4 थाना को सूचना दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन करने में लगी है. मौत की वजह सुसाइड है या कुछ और अभी पता नहीं चल सका है. पुलिस की जांच जारी है. इसे भी पढ़ें-बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-transfer-and-posting-of-police-station-in-charge-again-after-38-days-in-the-district/17250/">बोकारो:

जिले में 38 दिन बाद फिर हुआ थाना प्रभारियों का स्थानांतरण एवं पदस्थापन

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp