Search

बोकारो : जमीन विवाद में एक व्यक्ति की पिटाई, पुलिस ने नहीं लिखी शिकायत, तो पीड़ित ने की ऑनलाइन शिकायत दर्ज

Bokaro : सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के तेतुलिया मौजा में जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति की जमकर पिटाई की गई है. पिटाई का वीडियो भी वायरल हो रही है. कोऑपरेटिव कॉलोनी के रहने वाले अनिल कुमार सिंह की जमकर पिटाई की गई है. इस मामले में अनिल कुमार सिंह ने पुलिस में ऑनलाइन शिकायत की है. अनिल कुमार ने बताया कि मारपीट और घर तोड़े जाने की शिकायत उन्होंने फोन कर सेक्टर 12 थाना प्रभारी को की, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. इसे भी पढ़ें - चाईबासा">https://lagatar.in/jharkhand-news-chaibasa-naxalites-conspiracy-failed-three-ied-bombs-recovered/">चाईबासा

: नक्सलियों की साजिश नाकाम, तीन आईईडी बम बरामद

अपराधियों ने जान से मारने की दी धमकी 

बताया जा रहा है कि अनिल कुमार सिंह ने 11 दिसंबर 2020 को 30 डिसमिल जमीन एग्रीमेंट किया था. जमीन पर बाउंड्री करके घर भी बनाया था. जिसके बाद जमीन कारोबारी शैलेश सिंह ,विक्रम सिंह और ललन सिंह सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचकर उनके घर को तोड़फोड़ करने लगे. जब अनिल सिंह ने इसका विरोध किया तो उन्हें मार और कई सामान भी छिन लिया. अपराधी हरवे हथियार के साथ मौजूद थे और जान से मारने की धमकी भी दी. अनिल सिंह ने बताया कि उन्होंने सेक्टर 12 थाना पुलिस के द्वारा लिखित शिकायत नहीं लेने पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करायी है. इसे भी पढ़ें - बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-fire-broke-out-in-moving-electric-scooty-driver-saved-his-life-by-running/">बोकारो

: चलती इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी आग, चालक ने भागकर बचाई जान [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp