Search

बोकारो : दूध लदा ट्रक पलटा, खलासी की मौत, चालक ने कूदकर बचायी जान

Bokaro : चंदनकियारी- पुरुलिया रोड स्थित गवाई नदी पुल पर रविवार को अहले सुबह लगभग तीन बजे अमूल दूध से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. खलासी चिरंजीत चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई. घंटों बीत जाने के बाद भी चंदनकियारी पुलिस के लापरवाही के चलते खलासी के शव को बाहर नहीं निकाला जा सका है. जानकारी के मुताबिक, दूध जमशेदपुर से लादकर ट्रक झरिया की ओर जा रहा था. चंदनकियारी के गवाई नदी पुल पर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. खलासी चिरंजीत चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई. उसका शव गाड़ी में बुरी तरह फंस गया. जिसे निकालने के लिए क्रेन मंगाया जा रहा है. घटनास्थल पर मौजूद मृतक के पिता ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए कंपनी के लोगों ने सूचना दी गयी है.
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/771-4.jpg"

alt="" width="1080" height="583" />
इसे भी पढ़ें - अपराधी">https://lagatar.in/jharkhand-criminal-aman-sahu-shifted-from-simdega-jail-to-palamu-jail/">अपराधी

अमन साहू को सिमडेगा जेल से पलामू जेल शिफ्ट किया गया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp