Bokaro : बोकारो जिले के हरला थाना क्षेत्र बरवा घाट पर दामोदर नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. घटना रविवार की बताई जाती है. मृत युवक की पहचान चास जोड़ा मंदिर निवासी अमन कुमार (24 वर्ष) के रूप में की गयी है. अमन अपने दोस्तों के साथ नदी में स्नान करने गया था. स्नान के दौरान पानी के नीचे पैर फंस जाने से अमन गहराई में चला गया.
सूचना मिलते ही हरला थाना के इंस्पेक्टर अनिल कच्छप मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से अमन को बाहर निकलवाया. लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
Leave a Comment