Search

बोकारो : अबुआ बजट से झारखंड की प्रगति का खुलेगा द्वार- विधायक श्वेता सिंह

Bokaro : अबुआ बजट झारखंड की प्रगति का नया मंत्र व नव निर्माण का आधार हैं. इससे झारखंड की प्रगति का द्वार खुलेगा. उक्त बातें बोकारो की विधायक श्वेता सिंह ने कहीं. वह झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर द्वारा सोमवार को विधान सभा में पेश बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रही थीं. उन्होंने कहा कि झारखंड के उज्जवल भविष्य की ओर एक और कदम बढ़ाते हुए वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने ‘अबुआ बजट’ पेश किया है. यह बजट केवल संख्याओं और योजनाओं का खाका नहीं, बल्कि हर नागरिक के सपनों और आकांक्षाओं का प्रतीक है.अबुआ बजट का उद्देश्य झारखंड को आत्मनिर्भर, सशक्त और समृद्ध बनाना है. यह बजट हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर नागरिक के उत्थान में सहायक होगा. यह भी पढ़ें : पॉडकास्टर">https://lagatar.in/podcaster-ranveer-allahabadia-gets-relief-from-supreme-court-permission-to-broadcast-the-ranveer-show-with-conditions/">पॉडकास्टर

रणवीर अलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, शर्तों के साथ द रणवीर शो…प्रसारित करने की अनुमति
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp