Kathara (Bokaro) : एसीबी, धनबाद की टीम ने बेरमो अनुमंडल के गांधीनगर ओपी मे पदस्थापित एएसआई अजय प्रसाद को 10 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. जरीडीह बाजार निवासी अनुराग गुप्ता ने धनबाद एसीबी कार्यालय में एएसआई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. उसने आरोप लगाया था कि एएसआई अजय प्रसाद उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर उससे 10 हजार रुपए घूस मांग रहे हैं.
शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एएसआई के खिलाफ जाल बिछाया. शिकायतकर्ता अनुराग गुप्ता को 10 रुपए के साथ एएसआई अजय प्रसाद को देने के लिए भेजा. इसके बाद अजय प्रसाद अनुराग गुप्ता से घुस की रकम लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. टीम उसे पकड़कर एसीबी कार्यालय, धनबाद ले गई.
यह भी पढ़ें : झारखंड में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर हेमंत सोरेन करेंगे जिले के डीसी, एसपी के साथ समीक्षा बैठक
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3